इंद्रायन के पके फल, बीज और इसके अन्य भागों का उपयोग औषधि के रूप में किया जाता है। इसका वैज्ञानिक नाम सिट्रुलस कोलोसिन्थिस् (Citrullus colocynthis) है और यह कुकुरबिटेसी (Cucurbitaceae) परिवार से आता है। इसे कई अन्य नामों, जैसे – कोलोसिंथ (Colocynth), बीटर एप्पल, बीटर कुकुम्बर (Bitter cucumber) से भी जाना जाता है। वहीं, भारत देश में यह तुम्बा Tumba ) के नाम से जाना जाता है। इंद्रायन स्वाद में तीखा और कड़वा जरूर होता है, लेकिन स्वास्थ के लिए यह कई मायनों में लाभकारी साबित हो सकता है। इसमें एंटीडायबिटिक Antidiabetic – ब्लड शुगर को कम करे वाला, एंटीकैंसर Anticancer – कैंसर के प्रभाव को कम करने वाला), एंटीऑक्सिडेंट ( Antioxidant – मुक्त कणों से लड़ने वाला), एंटी बैक्टीरियल ( Antimicrobial – बैक्टीरियाओं से लड़ने वाला), एंटी इंफ्लामेट्री (Anti-inflammatory- सूजन को कम करने वाला गुण सहित कई अन्य औषधीय गुण भी मौजूद होते हैं